नई टिहरी विनोद कण्डारी देवप्रयाग विधायक भाजपा कार्यालय पहुंच कर प्रेसवार्ता की ၊ पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि मेरी विधानसभा में मेरे द्वारा समीक्षा बैठक की गई थी ၊ जिसमें मेरे द्वारा बिजली के लिए सात करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराई गई है साथ ही सड़क निर्माण से लेकर कई और टेण्डरों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है ၊
विधायक ने कहा की
साथ ही उन्होने स्कूली बच्चों को मेरे द्वारा भारत दर्शन भी कराया जा रहा है जिससे कि बच्चे पढ़ाई के अलावा कुछ नया सीख सके ၊
आगे उन्होने कहा कि अपनी विधानसभा में मैं कुछ नया करना चाहता हूं जिससे बच्चे कुछ नया सीख सकें ၊
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी , शीशराम थपलियाल डॉक्टर जेपी बहुगुणा नरेन्द्र नेगी गोपीराम चमोली भगत सिंह चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ၊
सहरानीया:करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराई गई है साथ ही सड़क निर्माण से लेकर कई और टेण्डरों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है ၊ कण्डारी