दिब्यॉग छात्राओं को बॉटे गए सुरक्षा उपरण
विकासनगर के खंड
शिक्षाअधिकारी कार्यालय परिसर में दिव्यांगों के लिए समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर। दिव्यांगों को भारत सरकार द्वारा चयनित एलिम्को कंपनी जो उत्तराखंड प्रदेश के। स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग मानसिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांगों के लिए सुरक्षा उपकरण देने का काम करती है।आज विकासनगर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर मे समग्र शिक्षा कोडिनेटर द्वारिका प्रसाद पुरोहित व ब्लाक समन्वय द्वारा ने चयनित प्राईमरी स्कूलों के 52 दिव्यांग बालिकाओं को उपकरण बांटे गए । इन उपकरणों में व्हील चेयर, ड्राई साइकिल। सीपी चेयर, एमएसआईटी किट, कैलिपर्स रोलेटर एवं कानों की मशीन, निशुल्क रूप से वितरण की गई। इस अवसर पर। द्वारिका प्रसाद पुरोहित स्टेट कोऑर्डिनेटर, बीआरसी विकासनगर का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम भारत सरकार की योजनाओं मे चयनित स्कूलों के दिव्यांगजन बालिकाओं को इस प्रकार के उपकरण वितरण करते हैं।