हल्द्वानी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल जिले को एक अरब 13 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी, इसके अलावा 185 परिवारों को वर्ग 4 की जमीन का उनको मालिकाना हक भी दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कालाढूंगी क्षेत्र के 49 भूमिहीनो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए जमीनों के पट्टे भी वितरित किए। आयुष्मति योजना के लाभार्थियों को भी आई कार्ड भी दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार, राज्य के चौमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित नैनीताल जिले के सभी भाजपा विधायक मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का विरोध किया औऱ सीएम को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया, पुलिस ने तीखी नोकझोंक औऱ झड़प के बाद दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया,
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहले हरीश रावत भी दूरबीन लेकर इस सरकार का विकास देखने केदारनाथ गए थे लेकिन वहां उन्हें कहना पड़ा कि हां सरकार काम कर रही है ऐसे ही कुछ समय बाद इंदिरा ह्रदयेश को भी कहना पड़ेगा
राहत :भूमिहीनो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए जमीनों के पट्टे भी वितरित किए।