देहरादून
*त्रिवेंद्र सरकार के मंथन कार्यक्रम में लिए गए 4 महत्वपूर्ण फैसले*
*सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंथन कार्यक्रम को लेकर दी जानकारी*
*1. अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू होगी-सीएम त्रिवेंद्र*
*2. वर्ष-2022 तक हर गांव में सड़क देने का फैसला लिया है-सीएम त्रिवेंद्र*
*3. पलायन रोकने को उत्तराखंडियों के निवेश के लिए अलग .विभाग बनेगा*
*4. हरिद्वार में यात्री साधु संतों की मृत्यु हो जाये तो उनको समाधि स्थल दिया जाएगा*
315 नए डॉक्टर्स की भर्ती होगी, स्वस्थ्य को लेकर फोकस रहेगा-सीएम
शिक्षको की जल्दी भर्ती होगी, शिक्षा पर भी फोकस रहेगा-सीएम
मंथन में कृषि सिंचाई पर गूल और नहरों को लेकर सुझाव आये हैं
रोज़गार कैसे होगा, राजस्व कैसे जुटाया जाए इसपर विचार और सुझाव आये हैं
पेयजल को लेकर हर घर मे जल योजना पर चर्चा की गई है-सीएम
फारेस्ट क्लीयरेंस को लेकर मंथन हुआ है, निस्तारण को लेकर सुझाव आये हैं
महिला सशक्तिकरण , युवा सशक्तिकरण पर कुछ नए सुझाव आये हैं-सीएम
रिवर्स पलायन की अच्छी प्रगति हुई है, इसको बढ़ाया जाना है-सीएम
बालमृत्यु दर को और कम किया जाना है, मात्रा मृत्यु दर अब 89 है, 3 वर्ष पहले 285 था
विधायकों ने अपनी समस्याएं भी मंथन में बताई हैं-सीएम
57 फीसदी हमारी घोषणाएं पूरी हुई हैं अभीतक-सीएम त्रिवेंद