नई टिहरी कोटी कॉलोनी में टिहरी झील के किनारे जल्द शुरू होंगी हेली सेवाएं। केंद्र सरकार की उड़ान योजना से छोटे-छोटे शहरों को भी हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की मुहिम शुरू हो गई है नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशकआशीष भटटगाई ने बताया कि जॉली ग्रांट हवाई अड्डा से कोटी कॉलोनी और श्रीनगर के लिए हेली सेवाएं शुरू की जा रही है विभाग की एक टीम कर्नल समीर के नेतृत्व में कोटी कॉलोनी पहुंची सरकार ने यहां पर एक करोड़ 50 लाख की धनराशि से जून 2019 में 3 हेलीपैड सड़क का निर्माण किया था। साथ ही वर्तमान में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बोराड़ी द्वारा यात्रियों के बैठने को वेटिंग रूम शौचालय पेयजल समेत अन्य सुविधाएं जुटा दी है टिहरी विधानसभा के विधायक धन सिंह नेगी ने बताया कि सरकार का लक्ष्य टिहरी झील को बेहतर पर्यटन स्थल बनाना है। कोटी में हेली सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां हो चुकी है उन्होंने कहा कि हैवी सेवा शुरू होने से टिहरी झील में पर्यटकों को संख्या बढ़ेगी स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
पर्यटन: सरकार का लक्ष्य टिहरी झील को बेहतर पर्यटन स्थल बनाना है। विधायक