नई टिहरी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत आज (15 फरवरी 2020 को) नगर पालिका के सिनेमा हाॅल में लगभग 5 सौ छात्र-छात्राओं को हिन्दी फिल्म छपाक दिखायी गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सुधार करने के सम्बन्ध मंे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होने उन्होने छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्षा सीमा कृषाली, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की पूनम नकोटी, नेहा पाल, रजनी लखेडा, राखी असवाल तथा विभिन्न स्कूलों की शिक्षाकाएं तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
पहल:।नगर पालिका के सिनेमा हाॅल में लगभग 5 सौ छात्र-छात्राओं को हिन्दी फिल्म छपाक दिखायी गयी