विकासनगर तहसील दिवस मे पहुंचे जिलाधिकारी आशीस कुमार श्रीवास्तव
देहरादून जिले के जिलाधिकारी के रूप मे अपने पहले कार्यक्रम मे विकासनगर तहसील दिवस पर पहुंचकर सडक, पानी ,बिजली, पेंशन,पैमाईस सहित तमाम दर्जनो समष्याओ का मौके पर ही निस्तारण किया । कुल तहसील दिवस पर 83 सिकायते आई थी जिनका निस्तारण डी एम ने मौके पर किया ।
देहरादून जिले के अपने पहले कार्यक्रम मे जिलाधिकारी आशीस कुमार श्रीवास्तव ने अतिक्रमण को लेकर विकासनगर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका विकासनगर को नगरपालिका छेत्र मे अतिक्रमण को लेकर फटकार लगाई ।तहसील दिवस मे ज्यादातर मांमले पैमाईस को लेकर थे ,इन मांमलों मे जिलाधिकारी ने विकासनगर तहसील एसडीएम को निर्देशित किया कि पैमाईस के मांमलों का निस्तारण स्वयं जल्दी निबटाऐं ।