*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हिण्डोलाखाल का किया गया वार्षिक निरीक्षण*
टिहरी डॉ0 योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल* द्वारा *थाना हिण्डोलाखाल का वार्षिक निरीक्षण किया गया* निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष श्री जयप्रकाश कोहली द्वारा नियमानुसार अभिवादन किया गया तथा *सर्वप्रथम सलामी ली गई व SSP द्वारा सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया* जिसके पश्चात SSP द्वारा *थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय अभिलेख, सीसीटीएनएस कार्यालय, बन्दी गृह, भोजनालय, बैरक, हवालात, शौचालय इत्यादि को चैक किया गया* तथा *माल खाने का निरीक्षण किया* जिसमें SSP द्वारा *शस्त्रों एवं आपदा प्रबन्धन के सामान का निरीक्षण किया गया* बाद *निरीक्षण कर्मचारियों द्वारा अस्लाह/कारतूस की जानकारी/हैंडलिंग करवायी गयी।* निरीक्षण के दौरान *थाना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण अभिलेखों जैसे-अपराध रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा श्री जयप्रकाश कोहली,थानाध्यक्ष हिण्डोलाखाल को अभिलेखों के रख-रखाव व उनसे सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।* बाद निरीक्षण SSP द्वारा *थाना हिण्डोलाखाल के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ गोष्ठी की गयी व समस्या एवं सुझाव के बारे मे जानकारी की गयी तथा सभी को थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों की पूर्ण जानकारी रखने व थाना क्षेत्र में अपराध न हो, इसके सम्बन्ध में भी आवश्यक/महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।* साथ ही जनता के प्रति व्यवहार *अच्छा रखने व *लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और कहा कि बेहतर तरीके से अपराध पर नियंत्रण करे और जनता के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें।* सभी कर्मचारियों द्वारा लगन व परिश्रम से डयूटी की जा रही है।
इस अवसर पर *श्रीमती जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, श्री प्रेम स्टेनो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस कार्यालय, वाचक राकेश चौधरी तथा थाने पर नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।
<no title>वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हिण्डोलाखाल का किया गया वार्षिक निरीक्षण*