टिहरी विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला में तीसरे टिहरी महोत्सव का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया शुभारम्भ।
टिहरी की यादों को संजोय रखने के लिये होता है टिहरी महोत्सव।
झील में समा चुकी टिहरी की यादों को संजोय रखने के लिये हर वर्ष टिहरी विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला में एक थी टिहरी महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
शुक्रवार से शुरु हुये तीन दिवसीय टिहरी महोत्सव का रंगरंग आगाज हुया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर टिहरी की यादोँ को जीवित रखती प्रदर्शनी के साथ मेले मे लगे स्टॉल का निरीक्षण किया।
टिहरी महोत्सव का आयोजन क्षेत्र की पुर्व प्रधान मंजू चमोली और उनकी समिति करती आ रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि टिहरी एक ऐसे शहर था जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है विकास के लिये टिहरी भले ही आज नए रूप मे हमारे सामने है लेकिन पुराने टिहरी शहर ओर उसकी संस्कृति कल नही भुलाया जा सकता है। और ये टिहरी महोत्सव टिहरी की यादोँ को बखुबी संजोकर रखे हुये है।
आयोजन समिति की अध्यक्ष मंजू चमोली ने कहा की टिहरी हमारी संस्कृति है जिसे हमने महोत्सव के जरिये जिंदा रखने की कोशिश की है।