<no title>किसानो की आय दोगुना करने के लिए सभी प्रकार के उचित कदम उठाये जाएं डीएम

नई टिहरी जिला अधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने अपने कार्यालय सभागार कक्ष में कृषि, उद्यान, सहकारिता, जलागम, सिंचाई, लघु सिंचाई, पशुपालन विभाग एवं मत्सय विभाग तथा आजीविका आदि विभागों के अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना किसानो की आय दोगुनी करने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानो की आय दोगुना करने के लिए सभी प्रकार के उचित कदम उठाये जाएं ताकि हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि किसानो की आय दोगुनी करने के लिए प्रत्येक किसान जो कि खेती कर रहा या उसके पास कम कास्तकारी भूमि है तो उसे अगल-बगल की खाली पड़ी भूमि राजस्व विभाग नियमावली के तहत लीज पर दी जाए जो कि बहुत कम खर्चे पर निर्धारित समय के लिए किसानो को प्राप्त हो जायेगी। उन्होने कहा कि गांव में रह रहे लोगों को समूह या संस्था के माध्यम से अचार बनाने, फल सब्जी उत्पादन आदि की ट्रेनिगं भी दिलायी जानी चाहिए। उन्होने सबसे कम खर्चे में आंवला, तिमला, लेगड़ा, शाकिना आदि जो प्रकृतिक रूप से वन भूमि में पाये जाते है उनके अचार बनाये जाने के सम्बन्ध में भी टेªनिंग दिलाये जाने की बात कही।
    जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि किसानों का संगठन बनाकर उनके कृषि उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये ताकि किसानों के उत्पादों की अन्य स्थाने पर भी  आपूर्ति हो सके। उन्हांेने जिला उद्यान अधिकारी को फल एवं सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि, उत्पादन एरिया में वृद्धि एवं मार्केटिंग में वृद्धि के आंकड़े समय-समय पर उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में लगभग 85 हजार किसान है जिनमें से केवल 35 हजार किसानो ने ही ऋण लिया है जबकि विभिन्न विकास खण्डों में हुये किसान मेलो में लगातार किसानो को ऋण दिये जाने में वृद्वि हुई है। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि  किसानो की आय दोगुनी करने के लिए भेड़ पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि के लिए भी लोन देकर आय दोगुनी करने के प्रयास किये जा रहे है। बैठक के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान जनपद में 71 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि है जबकि सालभर में 40 से 50 हजार हैक्टेयर भूमि पर कास्तकारी होती है।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहैला, मुख्य पश चिकित्साधिकारी वीएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image