नई टिहरी,फरवरी जिला सेवायोजन कार्यालय नई टिहरी के अधीनस्थ संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को हिन्दी आशुलिपि व्यवसाय में जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक (एक वर्ष) के प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ आगामी 29 फरवरी तक निशुल्क आवेदन पत्र जमा कर सकते है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि हिन्दी । हेतु आवेदक इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण एवं हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है वही स्नातक अभ्यर्थियों को वरियता दी जायेगी। उन्होने बताया कि हिन्दी आशुलिपि व्यवसाय पाठ्यक्रम सेवायोजन कार्यालय द्वारा निशुल्क प्रदान किये जायेगें।
निशुल्क:फरवरी तक निशुल्क आवेदन पत्र जमा कर सकते है।