मुद्दा:बजट सत्र में गैरसैंण बन सकती है ग्रीष्मकालीन राजधानी

भराड़ीसैंण में होने वाले इस बजट सत्र में गैरसैंण बन सकती है ग्रीष्मकालीन राजधानी
भाजपा के बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक और वरिष्ठ नेता महेंद्र भट्ट व कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया है अपना पूरा विश्वास।
भाजपा के संकल्प पत्र में भी था इस विशेष बात का जिक्र। इसी को आधार बनाकर आज ही मुख्यमंत्री से मिले भाजपा के ये दो विधायक।
गैरसैंण गैर किले” को लेकर राज्यभर में राज्य के गठन के बाद से आंदोलन जारी हैं। राज्य के गठन का उद्देश्य भी पहाड़ी क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान ही था लेकिन राजधानी के विषय में वही बातें होने लगी कि जब राज्य का गठन पहाड़ी परिपेक्ष में हुआ था तो इसकी राजधानी भी पहाड़ में ही क्यों न हो?
अब राज्य की वास्तविक समस्याओं को समझते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी का विश्वास दिलाकर पहाड़ की समस्याओं को समझने और उसके बाद उसका समाधान करने की एक पहल कर दी है।
पहाड़ों में आज भी वही स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, बिजली और पानी की समस्याऐं खड़ी हैं, जिससे पहाड़ों से पलायन बढ़ रहा है। वहीं पहाड़ी राज्य बनने के बाद पहाड़ खाली हो रहे हैं। जिसका सबसे बड़ा उदहारण 2012 के परिसीमन में देखने को मिला। जब राज्य की विधानसभा सीटों का काफी नुकसान पहाड़ी क्षेत्रों को हुआ। इस परिसीमन में गैरसैण के ही जिला चमोली को ही एक विधानसभा सीट का नुकसान झेलना पड़ा।
पहले चमोली जिले में चार विधानसभा सीट होती थी अब तीन ही विधानसभा बची। 2012 में नंदप्रयाग विधानसभा सीट विलय हो गई। वहीं देहरादून में डोईवाला नई विधानसभा बन गई। ऐसे ही पौड़ी जिले को भी इस परिसीमन से 2 विधानसभाओं का नुकसान हुआ। जिसका फायदा हरिद्वार जिले को हुआ।
मतलब स्पष्ट है कि पलायन से पहाड़ों की जनसंख्या मैदानों में शिफ्ट हो रही है। जिससे जब पहाड़ों में विधायक ही कम होंगे तो विकास कार्य भी काफी प्रभावित होंगे। ऐसे में राज्य गठन का मूल उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों का विकास खोता जा रहा है। इसीलिए गैरसैंण को अब सरकार द्वारा अपने संकल्प पत्र को आधार बनाते हुए भराड़ीसैंण में इस बजट सत्र में ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने की सफल संभावना है
इस सम्बंध में बद्रीनाथ और कर्णप्रयाग के विधायक महेंद्र भट्ट और सुरेंद्र सिंह नेगी ने आज मुख्यमंत्री से मिलने के बाद एक स्वर में पूरे विश्वास के साथ कहा कि इस बार त्रिवेंद्र सरकार भाजपा के संकल्प पत्र में दिये पहाड़ की जनता से किए वादे को जरूर पूरा करेगी।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image