पौड़ी
महिला जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन कर रही कांग्रेस कमेटी की महिलाओं का कहना है कि दिन प्रतिदिन देश और प्रदेश में महंगाई की दर बढ़ती जा रही है, साथ ही सरकार रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराने में नाकाम सिद्ध हुई है और सरकार ने गैस सिलेंडर और रोडवेज की बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है तो दूसरी वहीं दूसरी और राज्य सरकार ने शराब के रेट कम कर दिए हैं जो सरकार की गलत नियत को जाहिर करते हैं, उनका कहना है कि सरकार को गैस सिलेंडर और रोडवेज की बसों में भी वृद्धि को घटाना चाहिए जबकि शराब की कीमत को यथावत ही रखा जाना चाहिए। जिससे आमजन को सुविधा उपलब्ध कराया जा सके, जबकि शराब के रेट कम करके प्रदेश सरकार युवाओं को बर्बाद करना चाहती है, क्योंकि सरकार युवाओं को रोजगार देने में सफल नहीं हुई है, और सरकार नशा सस्ता करके बेरोजगार युवाओं को बर्बाद करने का काम कर रही है, उन्होंने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार जल्द ही इस और कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो महिला कांग्रेस कमेटी सरकार के विरोध में सड़कों में उतरने के लिए विवश हो जाएगी।
महंगाई का विरोध :महिला जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया