मातम:सड़क हादसे में एक युवक की मौत दो युवक गंभीर रूप से घायल

अल्मोड़ा, जनपद अल्मोड़ा के विवेकानंद पुरी ब्राइट इंड कार्नर के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि दो युवकों का यहां बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात कार संख्या यूके 01 बीए 0878 में बाड़ी बगीचा से पांच युवक एक शादी समारोह से वापस ​घर को लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे के आसपास युवकों की तेज रफ्तार कार ने विवेकानंद पुरी के पास पाइप से लदे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की
सूचना पर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार वर्मा समेत उनकी टीम घटनास्थल पहुंची। आनन—फानन में पुलिस ने युवकों को ​बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रोहित कनवाल उम्र 20 वर्ष पुत्र मोहन कनवाल,​ हाल निवासी लाला बाजार, मूल निवासी स्यालीधार को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनन साह उम्र 22 पुत्र ललित साह निवासी एलआरसाह रोड नंदादेवी व हिमांशु मेर उम्र 25 वर्ष पुत्र खड़क सिंह, हाल निवासी नंदादेवी, मूल निवासी गड़ापानी की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।जबकि प्रवीण पा​लनी उम्र 27 साल पुत्र त्रिलोक पालनी निवासी नंदादेवी व उसका भाई विवेक पालनी को यहां बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां दोनों का यहां उपचार चल रहा है। पुलिस
कोतवाल श्री अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कार को मनन साह चला रहा था। कार उल्टी साइड खड़ी ट्रक में टकराई है। ​फिलहाल मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता मोहन कनवाल की यहां लाला बाजार में कपड़े की दुकान है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image