नई टिहरी जिला अस्पताल बोराड़ी में जहर खुरानी का शिकार हुआ एक व्यक्ति भर्ती किया गया होश आने पर उसने बताया कि कल रात को नई दिल्ली से उत्तरकाशी की बस में बैठा था रास्ते में एक युवा मिला उसने फ्रूटी पिलाई पीते ही अचेत हो गया उसने मेरे सामान पर हाथ साफ किया तथा 20,000 की नगदी मेरे पास थी वह भी ले गया उसने बताया की थौल धार के कांडीखाल गांव में शादी थी सारा सामान चोर के ले गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बताया गया कि जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक खतरे से बाहर है। इस युवक को कुछ लोगों द्वारा जिला अस्पताल बोराड़ी भर्ती किया गया खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई ।
लूटपाट :जहर खुरानी का शिकार हुआ एक व्यक्ति अस्पताल भर्ती