खुशखबरी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आबेदनों को अपडेट किया

टिहरीतहसील गजा मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आबेदनों को अपडेट करने के लिए स्वान केन्द्र गजा के अभियन्ता प्रवीन प्रकाश व मुकेश रावत , आशीष नौटियाल , श्रीमती रावत लगातार कार्य कर रहे हैं ताकि वास्तबिक लाभार्थियों को परेशानी नही हो । तहसील मे अब तक प्राप्त 5268 आबेदनों मे 5100 आबेदनों को आनलाइन करके अपडेट किया जा चुका है शेष आबेदनो का मिलान आधारकार्ड से करने के बाद पाया गया कि आधारकार्ड व बैंक खाते का मिलान सही नही हो पा रहा है जबकि सम्बंधित लोगों को अपना बैंक खाता नम्बर व बैंक मे नाम व आधारकार्ड मे वही नाम करने को कहा गया है ताकि जल्दी ही सभी का निस्तारण किया जा सके । तहसील मे विगत दिनो लगाये शिविर मे भी 58 किसानो का डाटा संसोधन व 15 नये आबेदकों कि रजिस्ट्रेशन किया गया है । सम्मान निधि अपडेट के नोडल अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी व समन्वयक तहसीलदार गजा को बनाया गया है । साथ कृषि सहायक न्याय पंचायत बिरोगी को अपने क्षेत्र के वास्तविक पात्र महिलाओं पुरुषों के डाटा सही करने के लिए कागज सही कराने की जिम्मेदारी दी गयी है । स्वान केन्द्र के अभियंता प्रबीन प्रकाश ने कहा कि सेवा केन्द्र मे भी लोग आबेदन आनलाइन करा रहे हैं । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल व तहसीलदार गजा महाबीर प्रसाद बसलियाल ने प्रसन्नता ब्यक्त की है कि काश्तकारों को लाभ मिल रहा है ।तथा तहसील स्तर से तुरन्त काम किया जा रहा है ।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image