खेलकूद :ब्लॉक स्तरीय 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कुमारी शिवानी तथा बालक वर्ग में मनीष पुरोहित विजेता बने।

नारायणबगड़,
खेल महाकुंभ के अंतर्गत राज्य स्तरीय दौड प्रतियोगिता और बंपर पुरस्कार के लिए ब्लॉक स्तरीय 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कुमारी शिवानी तथा बालक वर्ग में मनीष पुरोहित विजेता बने।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के अंतर्गत आज 100 मीटर दौड का आयोजन किया गया।दौड में 12 बालिकाओं व 19 बालकों ने प्रतिभाग किया।ब्लॉक स्तर पर जीते प्रतिभागी सीधे प्रदेश स्तर पर 28 व 29 को खेल महाकुंभ मे प्रतिभाग करेंगे।जहां उंहे विजेता होने पर.चार पहिया वाहन और दुपहिया वाहन पुरस्कार में दिया जाना है।इसके अलावा भी पुरुस्कार रखे गए हैं।
जीआईसी नारायणबगड के खेल मैदान में गृह परीक्षा के संपन्न होने के बाद संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कम ही छात्र छात्राओं ने भाग लिया क्योंकि इस समय अधिकांश बच्चों की गृह परीक्षा चल रही है,जबकि अन्य बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे हैं।ऐसे मे अधिकांश बच्चे प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पाये।ऐसे में कई लोगों ने इस प्रतियोगिता के  आयोजन के समय पर सवाल भी खडे़ किए हैं।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मनीष पुरोहित ने.14.48 सैकेंड तथा बालिका वर्ग मे शिवानी ने 16.59 सैकेंड लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में प्रीति ने 16.99 द्वितीय व  हेमलता ने 17.77 सैकेंड निकालकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह बालक वर्ग में सौरभ सती ने 14.91 तथा त्रिलोचन मिस्त्री ने 15.44 सैकेंड का समय निकालकर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,बीईओ डीएस कण्डारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित सैनी ने किया। बिजेता खिलाडियों को इस अवसर पर पुरूस्कृत किया गया।तथा राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं गई ।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image