*03 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को चौकी तपोवन थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल* के निर्देशानुसार *जनपद में मफरूरों/ वारंटीओं की गिरफ्तारी सन्बन्धी चलाए जा रहे अभियान* के अन्तर्गत पिछले 3 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को चौकी तपोवन थाना मुनिकीरेती पुलिस ने बस अड्डा ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया.
*प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती श्री आरके सकलानी* ने बताया कि हरपाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम चोपड़ा पोस्ट ऑफिस पाजना ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग* के खिलाफ माननीय न्यायालय में फौजदारी वाद संख्या 832/18 एक्सीडेंट का मुकदमा चल रहा है. काफी समय से आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था. माननीय न्यायालय ने उसके खिलाफ कई बार जमानती व गैर जमानती वारंट जारी कर पुलिस को पकड़ने के निर्देश जारी किए.पुलिस ने उसके घर व संभावित ठिकानों पर दबिश दी मगर घर का पता तस्दीक नहीं हो पा रहा था
*चौकी प्रभारी तपोवन उप निरीक्षक विनोद कुमार* ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हरपाल को कल देर रात बस अड्डा ऋषिकेश से गिरफ्तार कर आज न्यायालय में आज पेश किया जा रहा है.
*