हाहाकार :चंबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम( गजा) कुल्पी के अखोडी सेरा नामे तोक में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ

टिहरी
उत्तराखंड सरकार लगातार पलायन रोकने की बात तो कर रही है लेकिन हकीकत ही कुछ हो रहा है आज भी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिससे गांव में पलायन हो रहा है। पेश है टिहरी से एक रिपोर्ट
टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुल्पी के अखोडी सेरा नामे तोक में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनकी समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता तो गजा तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
आपको बता के की कुल्पी ग्राम पंचायत में डेढ़ सौ परिवार निवास करते हैं जहां पर एकमात्र पानी का साधन हैंडपंप है जोकि काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। कई वर्षों से बन रही घंटाकर्ण पेयजल योजना का कार्य अदर मैं लटका हुआ है। विभाग ने गांव में स्टैंड (जिसमे पाईप लाईन नही जुडी) पोस्ट लगाकर अपनी इतिश्री कर दी है लेकिन ग्रामीणों के लिए पेयजल आपूर्ति अभी तक नहीं करा पाया है। ग्रामीण  गांव से दूर डेड किलोमीटर दूर  पैदल चलकर  पेयजल स्रोत से  पानी लाने को  मजबूर हैं  लेकिन वह भी अब सूखने की कगार पर आ गया है । अब ग्रामीणों का साफ कहना है कि अब उनका सब्र का बांध टूट चुका है शीघ्र ही उनकी पानी की समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
अब देखने वाली बात होगी कि सरकार ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं कब तक दे पाती है। यह तो आगे देखने वाली बात होगी क्यों जब मूलभूत सुविधाएं नही है तो किस प्रकार रुकेगा


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image