नई टिहरी नई टिहरी भागीरथी पुरम बागी के पास सड़क हादसा गाड़ी ने पानी भर रहे दो लोगों को मारी टक्कर घायल हुए ।गाड़ी बैठे पाँच लोगों को जिसमें एक महिला भी है वह भी घायल हुए जिनको निजि वाहन से जिला चिकित्सालय बोराड़ी भर्ती किया गया बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक को झपकी आने पर यह हादसा हुआ। यह घटना सुबह 7:30 की है। जिला अस्पताल के डॉक्टर दिलीप शाही द्वारा बताया गया कि 7 लोग घायल है लेकिन सभी लोग खतरे से बाहर है
हादसा:वाहन ने मारी टक्कर धायल हुये जिला अस्पताल भर्ती