हादसा:वाहन भागीरथ में समा गया जिसमें दो पुरूष सहित एक महिला  की मौत

उत्तरकाशी। आज गंगोत्री राजमार्ग पर तीन लोगों की जाने राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री मार्ग पर नालू पानी के पास  चले गई । आज सोमवार को एक वाहन भागीरथ में समा गया जिसमें दो पुरूष सहित एक महिला  की मौत हो गई है। वाहन पेरफीट तोड़कर लगभग 300 मीटर नीचे गिरा है।
रेस्क्यू टीम मौके पर पँहुच गई है।
वर्तमान बृजलाल चीणाखोली   बौन का  के नाम की शिनाख्त हुई है।
उक्त स्थान पर दो पुरुष एक महिला की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई है तथा एक बच्ची घायल है जिसे 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय के लिए जा रहा है रेस्क्यू जारी है
सर्च/रेस्क्यू कार्य गतिमान है। घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी डुंडा, एसडीआरएफ पुलिस आपदा प्रबंधन टीम मौजूद है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image