नई टिहरी -श्रीनगर मोटर मार्ग पर पिपलडाली. के पास एक ट्रक खाई में गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 से दोनों घायलों को जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया जहां एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है...बताया जा रहा है की ट्रक सामान छोड़कर गुप्तकाशी से देहरादून आ रहा था और पिपलडाली के पास नींदकी झपकी आने से ट्रक खाई में जा गिरा..दोनों घायल देहरादून के निवासी है।
हादसा: खाई में गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल बोराड़ी भर्ती किया गया