हादसा :केदारनाथ हाईवे के रामपुर में कार हादसा, एक की मौत रेलिंग के कारण मंदाकिनी नदी में जाने से बची कार

रुद्रप्रयाग केदारनाथ हाईवे के रामपुर में कार हादसा, एक की मौत
रेलिंग के कारण मंदाकिनी नदी में जाने से बची कार
तिमली गांव में सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे लोग
सगाई कार्यक्रम से लौट रही एक वैगनार कार केदारनाथ हाईवे के रामपुर पेट्रोल पंप के पास पलट गई। गनीमत यह रही कि सुरक्षा रैलिंग होने के कारण कार मंदाकिनी नदी में जाने से बच गई। कार में सवार पांच लोगों में एक की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। अन्य लोगों पर मामूली चोटें आने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर के समय विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के तिमली गांव से सगाई कार्यक्रम से भैंसगांव के लिए लौट रही एक वैगनार केदारनाथ हाईवे के रामपुर पेट्रोल पंप के पास पलट गई। कार पलटी खाने के बाद फिर सीधी हो गई और सीधे रेलिंग से टकरा गई और हाईवे किनारे पत्थरों के ऊपर अटक गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार घटना का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है। कार में सवार पांच लोगों में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने नरेन्द्र पंवार उम्र 40 वर्ष हाॅल निवास तिलवाड़ा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर वीरेन्द्र जगवाण पुत्र सुरेन्द्र जगवाण 35 वर्ष निवासी भैंसगांव को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया। इसके अलावा कार में सवार उदय सिंह पुत्र गैणा उम्र 53 निवासी भैंसगांव के साथ ही अन्य दो को मामूली चोटे आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बता दें कि घटना में मृत नरेन्द्र पंवार पिछले कई सालों से तिलवाड़ा में इलेक्ट्रानिक की दुकान चला रहा था। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image