टिहरी के घनसाली के विनयखाल के ख्वाड़ा गांव मैं क्रिकेट खेलते बच्चे की बॉल लगने पर शराब के नशे में धुत
वयक्ति ने बच्चे को मारी गोली
11 वर्षीय महेश हुआ घायल,परिजन लेकर पहुचे बेलेश्वर अस्पताल
डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है घायल का ईलाज
घनसाली के दूरस्थ भेटी खावड़ा गांव की घटना
आरोपी को पकड़ कर राजस्व पुलिस को सौप दिया। घटना से गांव में दहशत का माहौल बना है।
दुःखद:क्रिकेट खेलते बच्चे की बॉल लगने पर शराब के नशे में धुत वयक्ति ने बच्चे को मारी गोली