पौड़ी जनपद के खिर्सु क्षेत्र में घूमने आए एक विदेशी पर्यटक दुपहिया वाहन से गिरने पर हुवा घायल विदेशी पर्यटक ।की बाईक रपटने से सिर पर लगी चोट गंभीर रूप से घायल होने पर हैलीकॉप्टर की ली गई मदद, हैली सेवा से एयरलिफ्ट कर घायल को भेजा गया एम्स ऋषिकेश ऑस्ट्रेलिया से खिर्सु घूमने आया था पर्यटक पर्यटक का नाम बताया जा रहा मार्को, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बचाव एवं सुरक्षा हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घटना की दी थी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकाप्टर ने खिर्सु पहुंचकर घायल को पहुंचाया एम्स अस्पताल ।
धायल हुये:विदेशी पर्यटक ।की बाईक रपटने से सिर पर लगी चोट गंभीर रूप से घायल अस्पताल में हुये भर्ति