नई टिहरी जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु जिला पंचायत तथा नगर निकायो के निर्वाचित सदस्यों की मतदाता सूची तैयार करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट डाॅ0 वी0 षणमुगम के द्वारा जिला योजन समिति के निर्वाचन हेतु समय सारणी का निर्धारण कर दिया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन 17 फरवरी 2020 को किया जायेगा जबकि 19 फरवरी को निरीक्षण एवं दावा आपत्ति दाखिल करने के तिथि निर्धारित की गयी है। 20 फरवरी को दावा/आपत्तियों का निस्तारण किया जा सकेगा। 24 फरवरी को अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय नई टिहरी में सभी दावा/आपत्तियों का निस्तारण होगा।
चुनाव:जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट डाॅ0 वी0 षणमुगम के द्वारा जिला योजन समिति के निर्वाचन हेतु समय सारणी का निर्धारण कर दिया गया है।