रिपोर्ट : सुभाष राणा
अज्ञात शव बरामद
कोटद्वार : कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच534 पर सिद्धबली मंदिर के पास कल देर शाम झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ,पुलिस ने मौके पर पँहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटो के निशान है। जिसमे प्रथम दृश्य शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है।मृतक व्यक्ति का अभी तक शिनाख्त नही हो पाया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।मृतक व्यक्ति के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बताते चले कि कोटद्वार पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के कारण इससे पहले भी इस सड़क के आसपास कई अज्ञात शव बरामद हुए है। जिनमे से अधिकतर शवो की पहचान नही हो पाई है। जिससे अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते है।