देहरादून
श्रीनगर के सुमाड़ी में 994 करोड़ की लागत से बनेगा NIT
NIT का स्थायी कैम्पस 2 से 3 वर्ष में बनाने का लक्ष्य रखा गया है
उच्चशिक्षा मंत्री डॉ.धनसिंह रावत ने NIT को लेकर अधिकारियों की बैठक ली
NIT , पेयजल, ऊर्जा विभाग के साथ ही टेक्निकल टीम के अधिकारी रहे मौजूद
रेशम विभाग और ITI की भूमि सरकार ने NIT को देने का फैसला किया है
बिजली, पानी, और सड़क निर्माण के लिए 78 करोड़ देगी सरकार
मंत्री धन सिंह रावत ने शीघ्र DPR तैयार करने के दिये हैं निर्देश
अगले महीने निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने की है तैयारी
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे निर्माण कार्यों का शिलान्यास