देहरादून
त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं
कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति पर लगी मुहर
शराब का रेट यूपी के बराबर रखे जाएंगे, साथ ही कहीं पर शराब बिक्री प्रतिबंधित कर सकेगी सरकार
वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर
करीब 53हज़ार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकती है सरकार-सूत्र
जलनिगम और जलसंस्थान के एकीकरण को लेकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी
चिकित्सा विभाग में नर्स की भर्ती सेवा नियमावली को कैबिनेट मंजूरी दी गई
फिजियोथेरेपी की भी सेवा नियमावली को कैबिनेट में मंजूरी दी गई है
राज्य योजना आयोग के कर्मचारी ढांचे के 25 पद बढ़ाकर 126 किये
परिवहन विभाग के कर्मचारी ढांचे में 116पद बढ़ाने को मंजूरी, मंजूरी में RTO एवं ARTO सहित विभिन्न पद शामिल हैं
नगर निगम हरिद्वार में लहुआ पटेल क्षेत्र के आश्रम की 3522 वर्ग मीटर भूमि आवासीय की गई
ये भूमि कुम्भ क्षेत्र में विभागीय गलती से शामिल होना बताया जा रहा है
मेक इन इंडिया के तहत ऐरोस्पेस एवं रक्षा मंत्रालय औद्योगिक नीति को मंजूरी
स्वदेशी उपकरण को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार सहयोग करेगी