टिहरी प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल उत्तराखंड सरकार की ओर से "इन्वेस्टर्स मोबेलाइजेशन सम्मिट" में भाग लेने जापान गये थे,
उनके साथ मुख्य सचिव उतपल कुमार, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार,एम डी सिडकुल मुरुगेशन, कृषि सचिव मीनाक्षी सुंदरम् व उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल भी साथ थे,
इस दौरान जापान में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा से भी मुलाकात की,
जापान से लौटने के बाद सुबोध उनियाल ने अपनी यात्रा को सफल बताया और कहा कि प्रतिनिधिमंडल की जापान के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के साथ बैठकें हुई हैं,
उनियाल ने बताया कि जापान की कई कंपनियां उत्तराखंड में निवेश करने को इच्छुक हैं,
सुबोध उनियाल ने कहा कि भारत में इन्वेस्ट करने वाले दुनियां के देशों में जापान तीसरा सबसे बडा़ मुख्य देश है, जिसकी 1441 इंडस्ट्रीज भारत में काम कर रही हैं,
उनियाल ने कहा है कि इलैक्ट्रोनिक,ओर्गानिक फार्मिंग, वैलनेस, एग्रीकल्चर, राफ्टिंग आदि विभिन्न सेक्टरों में जापान की औद्योगिक कंपनियों से उत्तराखंड में निवेश करने की बात हुई है। उम्मीद जताई कि जल्द ही वे कंपनियां भारत में आकर यहां निवेश की शुरुआत करेंगे।
बढावा: जापान की कई कंपनियां उत्तराखंड में निवेश करने को इच्छुक हैं, उनियाल