अपराध :परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक राहुल के खिलाफ  तहरीर दे दी थी।

पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पालसैंण गांव में 12 फरवरी को नाबालिक बालिका का मृत शरीर पड़ोस के घर पर मिल था जिसे प्रथम दृष्टि में  प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा था। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक राहुल के खिलाफ  तहरीर दे दी थी। घटना के  बाद से आरोपी राहुल फरार चल रहा था वही राजस्व पुलिस की ओर से लगातार खोजबीन करने के बाद सफलता हासिल हो गयी है। पौड़ी के बुआखाल के समीप आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बीते रोज पौड़ी तहसील के अंतर्गत एक नाबालिग बालिका की हत्या का मामला प्रकाश में आया था जिसमें कि मृतक बालिका की परिजनों की ओर से पड़ोस में रहने वाले राहुल के खिलाफ तहरीर दी गई थी कि राहुल ने ही उनकी बालिका की हत्या की है वहीं राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर राहुल की खोजबीन शुरू कर दी थी । नायब तहसीलदार पौड़ी रामपाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी राहुल गांव से फरार चल रहा था जिसकी खोज की जा रही थी वही पौड़ी कोटद्वार मोटर मार्ग पर बुआखाल के समीप राजस्व पुलिस ने आरोपी राहुल को पकड़ लिया जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया न्यायालय की ओर से आरोपी राहुल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image