अपराध : बेटे ने मां को गोली मारकर हत्या कर  घटना के बाद  खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

देहरादून  के सहसपुर थाना  क्षेत्र के अन्तर्गत 26 वर्षीय बेटे ने मां को गोली मारकर हत्या कर  घटना के बाद  खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पूरा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र के सेलाकुई स्थित बेलाबाला गांव का है। बताया जा रहा है कि  सावित्री देवी अपने एकलौते बेटे जया शर्मा के साथ रहती थी , सुबह करीब 9  बजे किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद जय शर्मा ने पहले अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि नशे की लत में जय शर्मा ने घटना को अंजाम दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने  फारेंसिक  टीम के साथ घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार मां के लाइसेंसी रिवाल्वर से घटना को अंजाम दिया बताया जा रहा है।  जय शर्मा नशे का आदी था। फिलहाल गोली काण्ड की स्पष्ट वजह साफ नहीं हो पाई है। जिसके लिए पुलिस टीम  कि जांच जारी है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image