ऋषिकेश एम्स में रात को महेश नाम का एक बालक जिसकी उम्र 12 वर्ष है ट्रौमा सर्जरी वार्ड में आया। इस बच्चे के दाई आंख के नीचे गोली लगी है।
टिहरी गढ़वाल के विनय खाल खवाड़ा गांव के इस बच्चे को एम्स में रात भर्ती किया गया। 12 वर्षीय महेश नाम का यह बालक ट्रॉमा सर्जरी वार्ड में भर्ती हुआ।
चिकित्सकों ने जांच में पाया कि बच्चे की दृष्टि सामान्य है उसके वाइटल नॉर्मल है। सेटुराल नॉर्मल है तथा गोली अभी अंदर ही है गोली निकालने के लिए भर्ती कर इलाज सुरु कर दिया है
घनसाली के विनय खाल ख़्वाड़ा में महेश अपने घर के आगे खेल रहा था पड़ोस में राम लाल नामक एक व्यक्ति जो शराबी है को बॉल लगने पर गुस्से में आकर उसने अपनी बंदूक से बच्चे पर फायर किया और गोली और महेश के लग गई महेश के पिता ऋषिकेश एम्स में रात को महेश नाम का एक बालक जिसकी उम्र 12 वर्ष है ट्रौमा सर्जरी वार्ड में आया। इस बच्चे के दाई आंख के नीचे गोली लगी है।
टिहरी गढ़वाल के विनय खाल खवाड़ा गांव के इस बच्चे को एम्स में रात भर्ती किया गया। 12 वर्षीय महेश नाम का यह बालक ट्रॉमा सर्जरी वार्ड में भर्ती हुआ।
चिकित्सकों ने जांच में पाया कि बच्चे की दृष्टि सामान्य है उसके वाइटल नॉर्मल है। सेटुराल नॉर्मल है तथा गोली अभी अंदर ही है गोली निकालने के लिए भर्ती कर इलाज सुरु कर दिया है
घनसाली के विनय खाल ख़्वाड़ा में महेश अपने घर के आगे खेल रहा था पड़ोस में राम लाल नामक एक व्यक्ति जो शराबी है को बॉल लगने पर गुस्से में आकर उसने अपनी बंदूक से बच्चे पर फायर किया और गोली और महेश के लग गई महेश के पिता देहली में कार्यकर्ते है उसके चाचा को पता चला तो हॉस्पिटल ले कर गए वहां से एम्स रेफर कर दिया यह उसकी इस्थित खराब बताई जा रही है क्योंकि आंख के नीचे गोली लगने से गोली गर्दन के पास पहुच गई है आंख की रोशनी अभी ठीक है अगर आप्रेसन होता है तो शायद आंख को नुकसन हो सकता है पुलिस ने रामलाल ओर उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया हैदेहली में कार्यकर्ते है उसके चाचा को पता चला तो हॉस्पिटल ले कर गए वहां से एम्स रेफर कर दिया यह उसकी इस्थित खराब बताई जा रही है क्योंकि आंख के नीचे गोली लगने से गोली गर्दन के पास पहुच गई है आंख की रोशनी अभी ठीक है अगर आप्रेसन होता है तो शायद आंख को नुकसन हो सकता है पुलिस ने रामलाल ओर उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है
अपराध:बच्चे को गोली मारी एम्स में भर्ती ,गोली मारने वाला गिरफ्तार