गैरसैण में उत्तराखंड बजट सत्र की अधिसूचना हुई जारी
3मार्च को बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा
4मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और बजट पेश होगा
4मार्च को शाम 4बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 2020-21 का बजट पेश करेंगे
5मार्च को बजट पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी
6 और 7 मार्च को सरकार के विभागों की अनुदान मांगे पेश की जानी हैं
7मार्च को ही बजट का विनियोग विधेयक पारित किया जाएगा
7मार्च तक ही गैरसैण में बजट सत्र का कार्यक्रम तय किया गया है