हरिद्वार
कल रात 1 दुकान में हुई चोरी के बाद चोरों ने सरेराह एक बैंक का ताला तोड़ा
इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार चोरों ने कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है
पहले भी बैंक के बराबर सटे एप्पल शोरूम में हरिद्वार में 65 लाख की चोरी को अंजाम दे चुके हैं
वही बैंक के एटीएम में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड भी उपलब्ध नहीं था
चोरी के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोष ओर भः व्याप्त है
वहीं पुलिस की बड़ी लापरवाही है की चौबीस घण्टे चलने वाली रोड पर चोरी
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की
अब देखना होगा कि इन चोरियों पर पुलिस किस तरह से लगाम लगा पाती है
आतंक: पॉश इलाके में कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है