आंतक:पाँश इलाके में कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है 

हरिद्वार 
कल रात 1 दुकान में हुई चोरी के बाद चोरों ने सरेराह एक बैंक का ताला तोड़ा
 इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार चोरों ने कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है
पहले भी बैंक के बराबर सटे एप्पल शोरूम में हरिद्वार में 65 लाख की चोरी को अंजाम दे चुके हैं
  वही बैंक के एटीएम में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड भी उपलब्ध नहीं था 
चोरी के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोष ओर भः व्याप्त है  
वहीं पुलिस की बड़ी लापरवाही है की चौबीस घण्टे चलने वाली रोड पर चोरी
 मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की 
अब देखना होगा कि इन चोरियों पर पुलिस किस तरह से लगाम लगा पाती है


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image