टिहरी के नरेन्द्रनगर विधानसभा के अर्न्तगत भासौं घण्टाकर्ण पेयजल पम्पिग योजना निर्माण पर अब जनता आन्दोलन के लिए तैयार ।पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम चम्बा द्वारा कछुआ गति से किये जा रहे इस पम्पिंग योजना कार्य पर अब जनता आन्दोलन के मूड मे है । एक पंचबर्षीय का समय पूरा होने के बाबजूद अभी योजना के पूरा होने के आसार नही है जबकि बिभाग का कहना है कि मार्च 2020 तक पेयजल वितरण कर लिया जायेगा । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने रोष ब्यक्त किया है कि पेयजल निर्माण निगम चम्बा धीमी गति से काम कर रहा है तथा संगठन के पत्रों पर प्रत्युत्तर मे लिख रहा है कि 90% काम हो चुका है जबकि अभी तक कतिपय गांवों मे काम आधा अधूरा है । निगम के अधिकारियों का कहना है कि बर्फ पडने के कारण काम बाधित रहा है । लेकिन जन प्रतिनिधियों का कहना है कि अभी क ई तोकों मे लाइन भी नही बिछी है तथा एक माह मे काम पूरा होना असम्भब है । प्रगतिशील जन विकास संगठन ने एक दर्जन ग्राम सभा प्रधानो व सदस्य क्षेत्र पंचायतों के हस्ताक्षरों सहित ज्ञापन जिलाधिकारी टिहरी गढवाल नई टिहरी को दिया है जिसमे कहा गया है कि 16 मार्च तक यदि काम पूरा कर पेयजल वितरण नही किया जाता है तो आगामी 21 मार्च को तहसील गजा मे धरना व प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे शासन प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन किया जायेगा । जन प्रतिनिधियों का कहना है कि जल निगम चम्बा ने 31 मार्च तक काम पूरा करने का वायदा किया है जबकि 36 ग्राम सभाओं के 211 तोकों मे पेयजल वितरण किया जाना है । ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों मे सुरेन्द्र सिंह चौहान , श्रीमती लक्ष्मी देबी , सुरजीत सिंह नेगी , संगीता देबी , सोनी देबी , ज्योति प्रसाद पंत , राजेन्द्र सिंह सजवाण , बिमला देबी , अंजली देबी , सहित मकान सिंह चौहान अध्यक्ष ब्यापार सभा गजा एवं मनजीत सिंह नेगी , पूर्ब जिला पंचायत सदस्य अनिल भण्डारी हैं । उन्होने कहा कि कतिपय गांवों मे पेयजल का संकट है जनता इस योजना के पूरा होने की आशा लगाये बैठी है
आंदोलन: निर्माण निगम चम्बा धीमी गति से कार्य करने पर रोष जताया