टिहरी : कांग्रेस नेता राकेश राणा ने जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रेस से वार्ता की जिसमें उन्होने प्रेस को सम्बोधित करते हुये कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो मुझ पर भरोसा जताते हुये मुझे टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके लिए मैं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पंवार और संगठन के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करता हूं ၊
उन्होने कहा कि जिलाध्यक्ष बनने के बाद जिम्मेदारी भी बढ़ गई हैं क्योंकि बिधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं और कांग्रेस को बूथ लेबल से जोड़ने के लिए बहुत जल्द हम नये लोगों को कांग्रेस से जोड़ेंगे ၊
कहा कि बीजेपी ने महगाई चरम तक पहुंचा दी है आज गैस सिलेण्डर के दाम एक हजार हो गये हैं ၊ बीजेपी सब्सिडी दोगुनी देने की बात कर रही है जबकि हकीकत यह है कि लोगों के खाते में सब्सिडी आती ही नही है ၊
उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस अब हर मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध करेगी ၊
प्रतापनगर में मुख्यमंत्री के दौरे के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के आने से लोग हताश ही हुये हैं ၊
मुख्यमंत्री ने एक भी ऐसी घोषणा प्रतापनगरवासियों के लिए नही की जिस पर प्रतापनगर के लोग खुश हो पाते ၊
उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार जुमलों की सरकार है और इन्होने कब कौन सा जुमला बोला इनको स्वयं ही याद नही रहता ၊
कहा कि आज जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है ၊
वहीं वन विभाग की भर्ती में हुये पेपर लीक को उन्होने सरकार की नाकामी बताया ,कहा कि सरकार बड़ी मुश्किल से कोई भर्ती निकालती है उसमें भी धांधली होती है ၊
इस मौके पर उनके साथ लक्ष्मी प्रसाद भट्ट , राजेन्द्र डोभाल , कुशीलाल ,कुलदीप पंवार , नवीन सेमवाल ,लखपति पोखरियाल , कौशल्या पाण्डे , आनन्द सिंह बेलवाल , गुणानन्द टटवाल , निहाल सिंह नेगी , श्याम लाल , लखवीर चौहान , विजयपाल रावत ,मुर्तजा बेग , अमित चमोली , बलबीर कोहली ,संतोष आर्य सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊